तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

जबलपुर में एक बार फिर से बेलगाम तेज रफ्तार ने एक वृद्ध राहगीर को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के अंधमूक बायपास के पास सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।जिसमें एक साइकिल सवार वृद्ध की जान चली गई। प्रत्यक्ष सदस्यों की माने तो अपने घर से दूध बांटने के लिए निकले 72 वर्षीय सुदर्शन सिंह लोधी को तेज रफ्तार कंटेनर (ट्रक) ने टक्कर मार दी। इसके बाद राहगीरों ने तत्काल ही आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किनारे करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में करने वाले वृद्ध की पहचान सुदर्शन सिंह लोधी, निवासी पिंडरई गांव के रूप में की गई है। जो कि पैसे से दूध बांटने का काम करते हैं रोजाना की तरह वे सुबह 7:30 बजे साइकिल से दूध बांटने निकले लेकिन जैसे ही वे अंधमुख चौराहे को पार कर रहे थे तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक (क्रमांक HR 55 AL 8623) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी साइकिल ट्रक के पिछले टायर में फंस गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि घटनास्थल पर ही राहगीरों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किनारे करते हुए आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया उक्त घटना के बाद से ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश है उन्होंने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाइश दी, तब जाकर जाम खुला और यातायात बहाल हुआ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button