इफ्तार पार्टी में अमन व शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ
जबलपुर मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान माह के मौके पर आज नया मोहल्ला स्थित बंद कुएं के मैदान में राजा भाई, असलम भाई की जानिब से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अजीमुश्शान रोजा अफ्तार कराया गया जिसमें हिन्दू -मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल व सद्भावना का संदेश देते हुए सैकड़ों रोजदारों ने शिरकत करते हुए रोजा अफ्तार किया रविवार को 8 वां रोजा अफ्तार का एहतमाम किया गया । मगरिब की नमाज अदा करने के बाद शहर और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट