बरहज के नए उपजिलाधिकारी बने विपिन द्विवेदी।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया । बरहज तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी बिपिन कुमार द्विवेदी ने रविवार को तहसील आकर अपना विधिवत का कार्यभार ग्रहण किया।निवर्तमान उपजिलाधिकारी अंगद यादव के स्थानांतरण के बाद श्री द्वेवेदी ने रविवार को कार्य भार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के उपरांत विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता सरकार की जो गाईडलाईन है उसका अक्षरशः पालन करना है।