आजमगढ़:पच्चास हजार नकदी सहित ढाई लाख का आभूषण चोरी

Azamgarh: Jewelery worth Rs 2.5 lakh stolen along with Rs 50,000 in cash

रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:थाना क्षेत्र के डाही बढ़यापार गांव में रविवार रात चोरों ने एक व्यक्ति के घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल हो गये एक कमरें में रखा दो बक्सा और एक सूटकेस उठा ले गए बक्से मे 50 हजार रुपए नकद

 

 

 

और लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवर रखा था जिसे चोर चोरी कर ले गए सुबह जागने पर परिजनों को चोरी होने की जानकारी हुई। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के डाही बढ़यापार गांव निवासी कर्मराज पुत्र जौहर अहरौला थाना में तहरीर दी है कर्मराज ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते वह परिवार के साथ घर के बाहरी हिस्से में सोए थे रविवार की रात पीछे के दरवाजे की कुंडी को तोड़कर चोर घर में दाखिल हो गये एक कमरे में रखा दो बक्सा और एक सूटकेस उठा ले गए सुबह होने पर परिजन घर के अंदर गए तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और घर के कमरे से दो बक्सा और सूटकेस गायब था तब जाकर चोरी की जानकारी हुई पीड़ित कर्मराज के

 

 

 

अनुसार बक्से में सोने व चांदी का कुल पांच थान आभूषण और 50 हजार रुपए नकद जो जरूरी काम के लिए रखा गया था सभी चोरी हो गए कर्मराज ने अहरौला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button