भारत में कहीं भी आने-जाने की स्वतंत्रता : गिरिराज सिंह

[ad_1]

बेगूसराय, 9 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में आध्यात्मिक गुरु रविशंकर और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवास पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में किसी को भी कहीं भी आने-जाने की आजादी है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में कोई कहीं भी आ और जा सकता है। ये भारत है, यहां सभी को आने-जाने की स्वतंत्रता है। आध्यात्मिक गुरु रविशंकर हों या बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, उनकी बिहार यात्रा को लेकर कोई सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है। अगर कोई व्यक्ति सवाल उठा रहा है तो या तो वह उस धर्म का विरोधी है या ऐसे लोग कुंठित मानसिकता के लोग हैं।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोई भी राज्य हो, यह देश कानून से चलेगा। और भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है, जब भी कोई काम होगा तो कानून के साथ होगा, अगर कानून में अपराधियों को फांसी की सजा देने की बात होगी तो फांसी की सजा मिलेगी। कानून सम्मत ही कार्रवाई होगी। कानून के राज में कानून ही चलेगा।

दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जबरन धर्म परिवर्तन, दुराचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामलों में सरकार बहुत ही कठोर है। जोर-जबरदस्ती से और बहला-फुसलाकर जो दुराचार करेगा, हमारी सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है। ऐसे लोगों को सरकार नहीं छोड़ने वाली है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएसी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button