प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर दौरे से होगा 'बिहार 2025 मिशन' का आगाज : मंत्री नितिन नवीन

[ad_1]

जमुई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार का सफाया हुआ और दिल्ली के लोगों ने आपदा को बदलकर अवसर लाया है, उसी तरह आपको बिहार में भी देखने को मिलेगा।

जमुई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर भागलपुर समेत पूरे इलाके में उत्सव का वातावरण है। भागलपुर में जिस तरह से लोगों में उत्साह है, उससे साफ है कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इस दिन 20 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात बिहार को मिलेगी।

राजद अध्यक्ष लालू यादव ‘हमलोगों के रहते बिहार में भाजपा के सत्ता में नहीं आने देने’ के बयान पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वे लंबी उम्र तक जीवित रहें, यह मेरी कामना है, लेकिन भाजपा की सरकार बनने से वे रोक नहीं पाएंगे।

उन्होंने पिछली एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े एक रथ को भी रोकने का काम किया था, आज भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो गया। हमें जब-जब रोकने की कोशिश हुई, हम और आगे बढ़े हैं। राजद के एक नेता के वायरल वीडियो के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजद की संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद का चरित्र दिन और रात में अलग-अलग होता है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button