ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग महिला ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले,मायके पक्ष ने की कार्रवाई की मांग, जांच में जुटी पुलिस

Tired of being tortured by in-laws, a woman embraced death by hanging herself, the mother's side demanded action, the police are investigating.

संस्कारधानी जबलपुर में एक महिला अपने ससुराल की प्रताड़ना से इतना प्रताड़ित हुई कि पीड़िता ने मौत को गले लगा लिया।दरसल वर्षा साहू की शादी परियट पिपरिया नीवासी मनीष साहू से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।वही शादी के कुछ दिन बाद से ही छोटी छोटी बातों को लेकर सांस मीरा साहू और देवर सत्तू साहू वर्षा को प्रताड़ित करने लगे।जिसकी शिकायत उसने अपने पति मनीष साहू से की लेकिन मनीष साहू ने उल्टा अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे मां और देवर की बाते मनाने को कही गई।रोजाना की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चलते वर्षा साहू ने फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली।जहा सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव कोपोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।वही मृतिका के भाई और माइके पक्ष के परिजनों ने मृतिका के सांस,देवर और पतीं पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।जहा पुलिस के द्वारा मर्ग जांच में लेते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button