चोरी के माल के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में गड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, बही एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से फरार बताया जा रहा है पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, थाने से चंद कदमों की दूरी पर इन 4 चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चैलेंज किया था जहां पुलिस ने इन चोरो को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से सोना चांदी के जेवर सहित 18 लाख रुपए का माल भी बरामद किया है, अभी इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और पूछताछ में बड़ा खुलासा कर सकती है, CSP देवेंद्र प्रताप सिंह ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि अनिल जैन निवासी सिध्द नगर खेरमाई मंदिर के पीछे थाना गढ़ा का जो कृषक का काम करता है अपने परिवार के साथ ग्राम धनोरा जिला दमोह दिनाक 25/02/25 की गए थे जो दिनांक 02/03/25 को वापस आए उन्होने देखा घर का दरबाजा कुंदा टूटा है जो घर का सामान अस्त व्यस्त पाया गया। जो घटना में करीब 17,00,000/-रुपये के सोने व चांदी के जेबर व नगदी चोरी होना पाया गया, जहा गढ़ा पुलिस ने मयंक बर्मन,अविनाश रैकवार,राजकुमार झारिया,गिरफ्तार जहां इन चोरों ने एक चोरी की वारदात को चोरी करना स्वीकार किया यहां पुलिस अब फरार आरोपी अभिषेक प्यासी की तलाश कर रही है
सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में
सराहनीय भूमिकाः- थाना गढ़ा के उनि अनिल कुमार, उनि योगेन्द्र सिंह, उनि गनपतलाल वंशकार, प्रआर अरुण रघुवंशी, प्रआर हिमलेश बैद्य, प्रआर प्रेमनारायण रजक, आर. संतोष जाट, आर.अश्वनी, आर. संजय सनोडिया, आर. संदीप पाल, आर.शैलेन्द्र आर. बालमुकुंद, आर. अनिल यादव, आर. दीपक भदौरिया, आर. प्रतीक डहेरिया, मआर मेधा दुबे तथा की सराहनीय भूमिका रही।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट