जौनपुर :बिन बाप की बेटी की हुई बिदाई धूमधाम से
ब्यूरो रिपोर्ट बरसाती लाल कश्यप जौनपुर
पूजा सिंह पुत्री स्वर्गीय शोभनाथ सिंह ऊंचनी कलां रामदयालगंज जौनपुर
शोभनाथ सिंह की मृत्यु लगभग 15 साल पहले हो गई थी किसी तरह से उनकी पत्नी बच्चों का लालन पालन कर थोड़ा बहुत पढ़ाई लिखाई करवा पाई
न रहने को ढंग से से घर न खाने का राशन कैसे हाथ पीला करती बिटिया का
थोड़ा बहुत जमीन था सोची की वही बेचकर बिटिया की शादी कर दूंगी लेकिन बात नहीं बन पाई फिर लोन लेने की सोची लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई फिर किसी ने देवदूत वानर सेना के बारे में बताई तो बिटिया ने खुद देवदूत वानर सेना के संरक्षक अजीत प्रताप सिंह जी को फोन कर मदद की गुहार लगाई तो अजीत भैया ने खुद मदद की और वानर सेना के अध्यक्ष.डॉ शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चला करके लगभग 150000 रुपया और लगभग इतने का सामान 5 दिन में बिटिया के शादी के लिए जुट गया और बिटिया खुशी खुशी अपने घर बिदा होकर चली गई
देवदूत वानर सेना जिंदाबाद जिंदाबाद