पैसा नहीं था पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने करवाया वरिष्ठ पत्रकार का ऑपरेशन, स्वस्थ होने के बाद पत्रकार बोला धन्यवाद
लखनऊ:उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के श्री धनंजय सिंह जी प्रदेश और जिले जो जो आर्थिक शहारा से लेकर जीवन को शहारा तक लोगों को दिलों में राज्य करते हैं कुछ दिन पहले एक जिले के पत्रकार बरसाती लाल कश्यप 5 किलो का ट्यूमर गले में लेकर के 12 वर्षों से परेशान थे जब पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह जी को पता चला कि हमारे जिले में एक पत्रकार गले में ट्यूमर से परेशान हैं उनके पास जब पता चलता है जो कि इस जिले के श्री अजीत प्रताप सिंह जो वनारसेना के संरक्षक और आज तक चैनल के श्री राजकुमार सिंह जी जैसे खबर चलते ही सांसद जी के पास पहुंचता है तत्काल इलाज के लिए लखनऊ मेट्रो सिटी भेज देते हैं 3 दिन के अंदर ऑपरेशन हो जाता है और मैं बरसाती लाल कश्यप पत्रकार अपने पूरे परिवार के साथ बहुत-बहुत प्रणाम करता हूं कि मेरा जीवन बच्चा करके जीवन दान मिल गया ऐसे लोगों को प्रणाम करता हूं गरीबों का मसीहा बनकर के आए दिन लोगों का आर्थिक शहारा से लेकर शादी विवाह से लेकर लोगों का दिल के गहराइयों से मदद करते चले आ रहे हैं