शहर के विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना जरुरी–आयुक्त अनमोल सागर

It is important to work together for the development of the city – Commissioner Anmol Sagar

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी- भिवंडी शहर को एक आदर्श व विकशित शहर बनाने के लिए पत्रकारों स्वयंसेवी, संगठनों,राजनेताओं,नागरिको व्यापारियों,वाहन चालकों,और शिक्षकों आदि सभी वर्गों को एकजुट होकर सहयोग करना होगा। यदि सभी दक्ष नागरिकों व हितधारक मिलकर योगदान दें, तो शहर का चेहरा-मोहरा बदलना संभव है। इस तरह की बात आपने उदगार में भिवंडी महानगरपालिका के आयुक्त अनमोल सागर ने कही है।
पत्रकारों के साथ हुई एक बैठक में भिवंडी मनपा के नये प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि एक आदर्श शहर बनाने के लिए सभी वर्ग के लोंगो को मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, विठ्ठल डाके सहित शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर ने स्पष्ट किया कि महानगरपालिका की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए संपत्ति कर वसूली अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में अधिकतम कर संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था और कर वसूली की समीक्षा की और अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि शहर की सभी प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से जलापूर्ति की अनियमितता, उद्यानों की देखरेख, सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण जैसे मुद्दों पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि भिवंडी की सकारात्मक छवि निर्मित करने के लिए सभी नागरिकों और पत्रकारों का सहयोग जरूरी है।

Related Articles

Back to top button