कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज करे-गजेंद्र पाटील
File FIR against Congressmen - Gajendra Patil
दादा मित्र मंडल बुरहानपुर द्वारा आज लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक- 06/03/2025 गुरूवार को सुबह 11ः30 बजे पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सिंधीबस्ती मुख्य चैराह पर आयोजित हुआ, जो हाईवे से लगा हुआ है। यह चैराह पर ट्राफिक सिंग्नल भी है। यहां से ही अंकलेष्वर नेषनल हाईवे भी गुजरता है एवं दिन-भर अतिरिक्त वाहनों का आवागमन होते रहता है। कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसे सार्वजनिक स्थल पर पुतला जलाना और पुलिस के साथ जलते हुए पुतले को लेकर रोड़ पर झिना-झपटी करना यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के ही कई कार्यकर्ता आगजनी में जलते-जलते बचे। जब यह घटना हुई तक रोड़ पर कई वाहन एवं आमजनमानस खड़े हुए थे। इस घटना से बड़ी आगजनी होने की संभावना थी।श्रीमान जी, ऐसे सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम करने की अनुमति ना दी जाये। और जो भी इसमें दोषी हो उन पर विधिवत एफआईआर दर्ज करे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमोल भगत,दिनेश सागरे, महेन्द्र कामले, सुनील भिसे, विलास खोरे,पंकज पवार,गोलू ठाकुर,सागर मराठा,अजय उज्जेनवाल, कृष्णा महाजन, कमलेश दलाल, लक्की पगारे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।