डी आई ओ एस ने बोर्ड परीक्षा पीरिड मे सीसी टीवी कैमरा बंद होने का मांगा स्पस्टीकरण,सही जवाब न देनेपर होगी कार्यवाई
DIOS has sought clarification on the shutdown of CCTV cameras during the board exam period, action will be taken if the correct answer is not given.
फोटो महा प्रधान पद के प्रत्याशी आलोक सिंह चौहान
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और मजिस्ट्रेट की देख-रेख में कराई जा रही है। इस दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा बंद पाये जाने पर पांच व्यवस्थापकों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। दोनों पालियों में 5179 परीक्षाथी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।यूपी बोर्ड की पहली पाली में इंटरमीडिएट की संगीत गायन और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी के दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर द्वितीय पाली में सीसीटीवी कैमरा बंद पाये जाने पर डीआईओएस ने नोटिस करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण के साथ उपरोक्त समय की डीवीआर उपलब्ध कराने को कहा है। स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि पहली पाली में इंटरमीडिएट की संगीत गायन विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 52 में से 48 परीक्षाथियों ने परीक्षा दी। जबकि चार अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 68652 के सापेक्ष 63473 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 5179 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारे कर लिया।