आजमगढ़ का बेटा भारत-बांग्लादेश मैत्री दिव्यांग क्रिकेट मैच खेल कर लौटा घर,जनपद में जगह जगह हुआ स्वागत,फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत

रिपोर्ट:नजरे आलम

(अजमतगढ़)आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के धौराहरा निवासी आदिल पुत्र खालिद भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम भारत-बांग्लादेश दिव्यांग मैत्री क्रिकेट मैच खेल कर आज वापस अपने गृह जनपद लौटे जहां आदिल की इस कामयाबी पर आज़मगढ़ से उनके गांव तक आदिल फूल मालाओ से आदिल का जोरदार स्वागत किया गया।बता दे कि मोहम्मद आदिल पुत्र खालिद निवासी धौराहरा जो बचपन में क्रिकेट खेलते समय अपना दोनों पैर गवां चुके है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी से भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयनकर्ताओं ने उन्हें शामिल किया हैं। गुजरात के लाल भाई स्टेडियम सूरत में आयोजित भारत बनाम बांग्लादेश मैत्री दिव्यांग 20-20 मैच में 15 खिलाड़ियों में आदिल का चयन हुआ था। जहां भारत ने बंगलादेश को सभी मैच हरा दिया, बता दे कि आदिल को पहले और दूसरे मैच में मौका तो नही मिला था लेकिन आखिरी मैच में आदिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। और अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ही बेस्ट फील्डर का अवार्ड अपने नाम कर लिया था, आदिल को टीम में विकेटकीपर के तौर पर खिलाया गया था, जहा उन्होने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। जिससे आदिल को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। वही उनकी इस कामयाबी से परिवार गांव व जनपद के लोग बेहद खुश थे। आदिल आज अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद वापस अपने गृह जनपद आए, जहा आदिल का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वही मीडिया से बातचित करते हुए आदिल ने बताया कि मुझे बहुत खुशी है, की मैं अपने देश के लिए खेल रहा हु , बात चीत के दौरान आदिल ने युवाओं में जोश भी भरा, उन्होने बताया की आज मैं इस मुकाम पर हूं कि मैं अपने जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा हूं। आदिल ने बताया कि जब मैने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ही बेस्ट फील्डर का अवार्ड अपने नाम किया तो मेरी आंखों से आसू गए, जहा मेरी टीम के लोगों ने हमे हौसला दिया। आदिल ने बताया कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे दो भाइयों का बहुत बड़ा हाथ है, आज इरफान अहमद और मोहम्मद साजिद इन लोगों ने मेरे हौसले को कभी कम नहीं होने दिया। और यही कारण रहा कि आज मैं इस मुकाम पर हूं। अपने जनपद व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा हूं। बहुत जल्द मैं नेपाल खेलने के लिए जाऊंगा। आइए आपके भी सुनाते है की इस दौरान आदिल ने और क्या कुछ कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button