जिला स्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल्स सम्पन्न ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
देवरिया 14 जून क्रीड़ाधिकारी देवरिया ने बताया है कि खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय देवरिया में जिला स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल खिलाडियो
का चयन ट्रायल्स आयोजित किया गया जिसमें 15 खिलाडियों ने भाग लिया, चयनित किये गये। चयनित खिलाडियों में पूर्णिमा प्रसाद, शिवानी मद्धेशिया, अर्चना
यादव, समीरा खातून, पुष्पांजलि, सुहानी वाल्मीकि, वन्दना गुप्ता, आंचल यादव, काजल यादव, सुनैना निषाद सम्मिलित है।
उक्त चयन ट्रायल्स विजय कुमार पाल देवरिया के देख रेख में सम्पन्न हुआ। उक्त बालिका खिलाडियों को 15 जून 2024 को होने वाली मण्डलीय चयन ट्रायल्स में भेजा जायेगा।