करमपुर में मुख्यमंत्री योगी के आगमन के लिए प्रशासन ने जारी किया उनका मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल, जानें
रिपोर्ट सुरेश पांडे
सैदपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सैदपुर करमपुर में आने के मिनट टू मिनट का प्रोटोकॉल प्रशासन ने जारी कर दिया है। इसके बाबत भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह समेत भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 17 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर आकर करमपुर में कुल 1 घण्टे 20 मिनट तक रहेंगे और ओलंपिक मेडलिस्टों को सम्मानित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो जाएंगे। इस दौरान दोपहर 1ः20 पर उनका हेलीकॉप्टर करमपुर के मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में उतरने के बाद वहां से 1ः25 पर फ्लीट से कुछ ही कदम की दूरी पर मौजूद कार्यक्रम स्थल मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में दोपहर 1ः30 पर पहुंचेंगे। वहां 1ः30 से दोपहर 2ः30 तक वो पेरिस ओलंपिक में हॉकी में भारतीय टीम के साथ कांस्य पदक जीतने वाले करमपुर निवासी राजकुमार पाल व स्टेडियम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सम्मानित करते हुए खेलप्रेमियों व आम जनता को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 2ः30 पर अपनी फ्लीट से हेलीपैड स्थल के लिए रवाना होकर 2ः35 पर पहुंचेंगे और 2ः40 पर उनका हेलीकॉप्टर वाराणसी के पुलिस लाइन के लिए उड़ जाएगा, जहां वो 2ः55 पर पहुंचेंगे।