पुलिस कार्यालय का डीआईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण 

पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान डीआईजी ने सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय पर मौजूद सलामी गार्द से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। तत्पश्चात कार्यालय के समस्त शाखाओं पेशी, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कार्यालय, अपराध शाखा, आइजीआरएस सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अंगुष्ठ छाप एवं अन्य शाखा कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई तथा कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए संबंधित को सख्त दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई कराने, विशेष किशोर शाखा प्रभारी को लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालकों के प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलों के निस्तारण कराने, एएचटीयू शाखा प्रभारी को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने तथा प्रधान लिपिक को पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन,

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button