बुरहानपुर में आइडियल पत्रकार संगठन की बैठक हुई संपन्न

The meeting of the Ideal Journalist Organization was concluded in Burhanpur

बुरहानपुर से रूपेश वर्मा की खास रिपोर्ट
बुरहानपुर में 3/2/2025 सोमवार के दिन आइडियल पत्रकार संगठन एवम् भारत 24 चैनल के पद अधिकारी की बैठक बुरहानपुर मध्य प्रदेश संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं न्यूज24 संरक्षण एवम संपादक अजय कुमार मिश्र की अध्यशक्ता में संपन्न हुई इस कार्य क्रम को मुख्य स्थिति के रूप में आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं न्यूज भारत24 के उप संपादक राशिद खान पठान भी मौजूद रहे
सभी पदाधिकारी के उपस्थिति में संगठन द्वारा जाने वाले अयोध्या में राष्ट्रीय कार्यक्रम के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा न्यूज़ भारत 24 के पत्रकारों को समाचार संकलन एवं विज्ञापन हेतु निर्देशित किया गया
इस अवसर आइडियल पत्रकार संगठन के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा ,राजेश वर्मा तहसील अध्यक्ष दीपक बैरागी जिला सचिव कनिष्क जायसवाल,संदीप चौधरी आदि गण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button