उत्तर प्रदेश सहकार भारती की मंडलीय बैठक मऊ जिला में संपन्न

Divisional meeting of Uttar Pradesh Sahakar Bharti concluded in Mau district

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़/ मऊ:उत्तर प्रदेश सहकार भारती के आवाहन पर सहकार भारती आजमगढ़ विभाग की बैठक मऊ के शान्ति कुंज महादेव मंदिर गाय घाट संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विभाग संयोजक आजमगढ़ राजेन्द्र नाथ पाठक ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार पाण्डेय सह संगठन प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि विजय नारायण शर्मा सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार तिवारी सदस्य उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकार गीत से शुरू हुआ। सर्व प्रथम संगठन संस्थापक श्रद्धेय लक्ष्मण राव इनामदार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान, संगठन को धरातल पर उतार कर आम आदमी को कैसे सामाजिक और आर्थिक लाभ प्रदान किया जाए, संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों को किस तरह सक्रिय किया जाए और विभिन्न प्रकोष्ठों में आपसी तालमेल हो इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष में संगठन को नया आयाम प्रदान किया जाए इत्यादि विषयों पर गहन विचार किया गया। कार्यक्रम के प्रस्तावना रिपोर्ट विभाग संयोजक ने अपने प्रस्तुति में व्यापक रूप से दी, मुख्य अतिथि विजय कुमार पाण्डेय जी ने संगठन के उद्देश्यों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला, विशिष्ट अतिथि विजय नारायण शर्मा जी ने अपने संबोधन में संगठन की शक्ति को बढ़ाते हुए सहकारिता आन्दोलन को मजबूत कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न सहकारी समितियां में सहकार भारती की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, विभाग प्रभारी बृजेश कुमार सिंह पैक्स प्रकोष्ठ प्रमुख उत्तर प्रदेश ने प्रारम्भिक सहकारी समितियों में आ रही समस्याओं पर शासन स्तर पर उठाने की बात कही कार्यक्रम में अन्य वक्ता साथी शिव गोविंद सिंह सह संयोजक उपभोक्ता प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, दिनेश कुमार सिंह सह संयोजक वेतन भोगी समिति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, बृजेश प्रसाद सह संयोजक ए पी ओ प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम में सह संयोजक आजमगढ़ विभाग अनिरुद्ध प्रसाद एवं शुभकरन सिंह एवं आजमगढ़ विभाग के तीनों जिलों आजमगढ़, बलिया,मऊ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी भागीदारी प्रदान किया, जिसमें आजमगढ़ सहकार भारती महामंत्री श्री लल्लन तिवारी, ब्रिजेन्द्र पाण्डेय, मऊ जनपद के अध्यक्ष जय प्रकाश प्रजापति, संगठन प्रमुख मनीष राय, आजमगढ़ महिला प्रमुख पूनम सिंह, एस एच जी प्रमुख रेखा यती एवं अन्य मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं। बलिया जनपद के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद एवं महामंत्री रविशंकर और अन्य सहकार बंधुओं ने बैठक में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समापन मंत्र से हुआ।

Related Articles

Back to top button