राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने उठाया भांकरोटा सड़क दुर्घटना का मामला
Rajya Sabha MP Ghanshyam Tiwari raised the issue of Bhankrota road accident
जयपुर ( मनोहर लाल शर्मा राजस्थान प्रभारी)
जयपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने सदन में दिल्ली अजमेर बाईपास पर गैस से भरे ट्रक और बस की दुर्घटना के बाद हुए भीषण हादसे के मामले को उठाया घनश्याम तिवारी ने कहा है कि जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर के ब्लास्ट के कारण काफी संख्या में जान माल की हानि हुई इस घटना में कई निर्दोषों की जान गई इस हादसे में चार लोग तो मौके पर ही जिंदा जल गए थे आठ लोगों ने उसी दिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा हादसा इतना भीषण था की पांच शवौ की पहचान डीएनए सैंपल से की गई घनश्याम तिवारी ने कहा कि एलपीजी टैंकर के नोजल फटने से गैस करीब 500 मीटर एरिया तक फैल गई गाड़ियों में स्पार्क और अलग-अलग कारण से वहां मौजूद 40 से ज्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई थी टैंकर के ठीक पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई थी गैस टैंकर की फटने से न केवल मानव जीवन पर संकट आया बल्कि आसपास के इलाकों में स्थित संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है राज्यसभा सांसद में पूरे सदन का ज्ञान विषय पर दिलाते कहा कि इस प्रकार की घटना से न केवल सामाजिक स्थिति पर अपितु सरकार की वित्तीय स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का मुक्त है कारण होता है ट्रैफिक को सुचारू रूप से क्रियान्वन नहीं किया जाना जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरी तरफ जाने के लिए यू टर्न था वहां गैस टैंकर के यू टर्न के दौरान दूसरे अनियंत्रित बहन के कारण हादसा हुआ दिवाली ने समस्या का समाधान बताते हुए कहा है कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐसे स्थान का चयन करते हुए इन यू टर्न को बंद कराये तथा वैकल्पिक रसों का निर्माण हो ताकि ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लग सके साथ ही ऐसे पदार्थ जो ज्वलनशील एवं अति जलनशील की श्रेणी में आते हैं इनके ट्रांसपोर्टेशन के लिए उचित प्रबंधन तथा संभावित खतरों की रोकथाम के बारे में इससे जुड़े कर्मचारी व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाए।