पारिवारिक बिवाद में हुआ खूनी संघर्ष दोनो तरफ से चले चाकू

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी शहर घुंघट नगर ईलाके में एक ही पारिवार के लोगों नें मामूली विवाद को लेकर हुए आपसी तूं तूं मैं मैं देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर किया। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना २७ फरवरी की रात करीब ८:३० बजे घुंघटनगर में हुई।
माथाड़ी मजदूर इकबाल अहमद गरीब उल्ला शाह अपनी बहन फातमा बानो के घर दावत में नहीं गया। इस बात को लेकर घर में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। आरोप है कि फातमा बानो, मोहम्मद हीरा मंसूरी, गुड्डू हीरा मंसूरी और इरशाद मोहम्मद हीरा मंसूरी ने मिलकर इकबाल शाह के भाई रियाज और उसकी पत्नी नजीमा बानो पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दूसरी ओर, फातमा बानो मोहम्मद हीरा मंसूरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि झगड़े के दौरान रियाज और इकबाल शाह ने उनकी मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। बात इतनी बढ़ गई कि रियाज और इकबाल ने मिलकर फातमा बानो पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। शहर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button