दो गोदामों में चोरी की घटनाएं, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Incidents of theft in two warehouses, police registered a case

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी- भिवंडी में दो अलग- अलग गोदामों में चोरी की घटनाएं प्रकाश में आई है।जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परंतु लगातार गोदामों में हो रही चोरी की घटना ने सुरक्षा ब्यवस्था पर सवालिया निशान खडा़ कर दिया है।पहली घटना मेट्रो ब्रांड नामक फुटवेयर कंपनी के गोदाम में घटी। यह गोदाम अरिहंत कंपाउंड, भगवान एस्टेट, पूर्णा गांव में स्थित है। शिकायतकर्ता सोनू कुमार बाबुलाल कुमावत ने नारपोली पुलिस को बताया की १२ फरवरी की रात से १३ फरवरी की सुबह के बीच अज्ञात चोरों ने गोदाम में सेंध लगाकर करीब ४७,११२ रूपये मूल्य के शूज, बैग, बेल्ट और सैंडल चोरी कर लिए। कंपनी प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।दूसरी घटना फोड़ा घाट फार्मेसी एलएलपी कंपनी के गोदाम में हुई, जो गाला नंबर ५, ६, भूमि बिल्डिंग, पिंपलास, भिवंडी में स्थित है। २२ व २३ फरवरी की रात को इस गोदाम से २० ह हजार मूल्य का सामान चोरी हो गया। २७ फरवरी को व्यवसायी योगेश रविन्द्र प्रभु ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस ठाणे में दर्ज कराई है।, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने व्यापारियों से सतर्क रहने और गोदामों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button