ऑनलाइन ठगी में कंपनी के खाते से उडाये १८ लाख रुपये
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी पिंपलास गांव में ऑनलाइन ठगी का चौकाने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में साइबर अपराधियों ने एक कंपनी के बैंक खाते से १८लाख १३हजार रूपये उड़ा लिए। इस तरह की घटना इलेक्ट्रोटेक्निक्स सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खाते से अंजाम दी गया है।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात साइबर अपराधियों ने कंपनी के व्यवस्थापक गणपत पांडुरंग शिंदे के सिम कार्ड की क्लोनिंग कर ली और उसके जरिए बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को एक्सेस कर लिया। इसके बाद, आरोपियों ने खाते से जुड़ी संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर पैसे निकाल लिए। यह घटना पिंपलास, भिवंडी स्थित कंपनी के कार्यालय में हुई। जब कंपनी को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। साइबर ठगों के ये नए तरीके आम लोगों और कंपनियों के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। पहले फिशिंग और ओटीपी फ्रॉड जैसे तरीके अपनाए जाते थे, लेकिन अब सिम स्वैप और क्लोनिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है।कोनगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा ४२० और आईटी एक्ट की धारा ६६(क) और ६६(डी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी में बढ़ती साइबर ठगी की घटनाओं ने व्यापारियों और नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। इस ठगी की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम म्सके कर रहे हैं।