आजमगढ़:एम सी ए का 31 वा अधिवेशन अयोध्या मे होगा आज
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:उपरोक्त जानकारी देते हुए एम सी ए प्रेसी डेंट उत्तर प्रदेश गोपाल शर्मा नंद ने दी ग्राम टुडे पेपर को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम.सी.ए का 31वां
अधिवेशन अयोध्या में दिनांक 10 फरवरी दिन शनिवार को होने जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के हर जिले से काफी संख्या में लोग भाग लेने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आजमगढ़ से भी बस की व्यवस्था की गई है बसे आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से भी जा रही हैं आजमगढ़ शहर पुलिस चौकी ब्रह्मस्थान से भी सुबह 7:00 बजे अयोध्या के लिए बस प्रस्थान करेगी आप सभी जागरुक साथियों से निवेदन है की अपना अमूल्य समय देकर अधिवेशन को सफल बनाएं एवं नाई समाज की एकता का परिचय दें इस अधिवेशन में रोहिणी कमिशन लागू करने के लिए सरकार से अपील की जाएगी एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह भी मनाया जाएगा ।