ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह का हुआ स्थानांतरण क्षेत्र वासियों की आंखें हुई नाम
रिर्पोट: रिंकु चौहान
आज आजमगढ़ के बरदह थाना ठेकमा चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी भगत सिंह का स्थानांतरण आजमगढ़ कोतवाली सिविल लाइन हुआ है आज उनके विदाई समारोह पर सभी की आंखें नाम हो गई वही क्षेत्र वासियों ने बताया कि ठेकमा चौकी प्रभारी जब से आए हैं तब से यहां अपराधों पर बहुत अंकुश लग गया है हम लोग बहुत निश्चिंत रहते हैं और अपराध भी एकदम जीरो हो गया था
लगभग दो साल का कार्यकाल ठेकमा चौकी पर उन्होंने सकुशल संपन्न किया
इस विदाई समारोह पर पंकज यादव सत्येंद्र गुप्ता समस्त स्टाफ व सभी क्षेत्रवासी उनकी विदाई कार्यक्रम में उपस्थित रहें