सोनभद्र: पूरे उत्साह के साथ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया
Sonbhadra / Sonbhadra. District Magistrate Badri Nath Singh, Indian Administrative Service celebrated Armed Forces Flag Day on 07th December 2024 by receiving the flag from District Soldier Welfare and Rehabilitation Officer, Captain (Navy) Ashutosh Chaudhary (Ap00) at his office. On this occasion, the District Magistrate gave a grant and urged the common citizens along with all the officials/workers of the district to celebrate the Armed Forces Flag Day with full enthusiasm on 07th December 2024 like every year and this year also. Voluntarily contribute to the funds collected for the welfare and rehabilitation of the dependents. He further said that no value was fixed for emblem flags/car flags on the occasion of Armed Forces Flag Day, Yeh Amulya Hai. This fundraiser is a symbol and countrymen's gratitude for the sacrifices made by soldiers protecting the country and continuing to provide security. On the occasion of Flag Day, a pool of funds is sent to the Ministry of Defence, which is used for the welfare of the armed forces and to relieve the financial hardships of martyrs/ex-servicemen and their families under the supervision of the Ministry.
व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/ सोनभद्र। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2024, अपने कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चैधरी (अ०प्रा०) से प्रतीक झण्डा ग्रहण कर मनाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अनुदान दिया एवं जनपद के सभी अधिकारियों/कार्मिकों के साथ ही आम नागरिकों से आग्रह किया कि वह हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर 2024 को पूरे उत्साह के साथ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनायें और देश के प्रहरी सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु एकत्र किये जाने वाली धनराशि में स्वेच्छा से सहयोग दे। आगे उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर प्रतीक झण्डों/कार झण्डों का कोई मूल्य निर्धारित नहीं होता, ये अमूल्य है। ये धन संग्रह करने हेतु प्रतीक और देशवासियों द्वारा सैनिक के देश की रक्षा करते हुए दिए गए बलिदान एवं सतत् सुरक्षा प्रदान करते रहने की कृतज्ञता है। झण्डा दिवस के अवसर पर एकत्र धनराशि को रक्षा मंत्रालय को भेजा जाता है, जिसका उपयोग मंत्रालय की निगरानी में शहीद/भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के आर्थिक कष्टों के निवाणार्थ एवं सशस्त्र सैनिकों के कल्याणार्थ किया जाता है।