आजमगढ़:कांग्रेस नगर अध्यछ आजमगढ़ ने सरकारी बजट को बताया तुच्छ मानसिकता वाला बजट

Azamgarh: Congress city president Azamgarh called the government budget a budget with trivial mentality

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार ने आज अपना नौवां बजट पेश किया जिसमें बुनकरों और अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं और उनके विकास के लिए कुछ नहीं दिया गया ये सरकार की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है प्रदेश में असमान चढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी के निदान की कोई योजना नहीं दिखाई देती है ये बजट सिर्फ़ और सिर्फ़ हिन्दू तुष्टीकरण का बजट है जिससे बहुसंख्यक आबादी को धर्म के नाम पर मूर्ख बनाया जा सके! ये बजट बड़े घोटाले की पटकथा है जिससे ये अपनी तिजोरी भर सके और चुनाव मे उसका उपयोग कर सके,भाजपा सरकार के पास जनता को देने के लिए सिर्फ जुमला है और कुछ नहीं!

Related Articles

Back to top button