मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराए सड़क का निर्माण: डीएम
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 1008.56 लाख से नई तकनीक से बन रहे गरीबी का तारा व बैदाखास घाटमपुर सड़क का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। डीएम विशाल सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 1008.56 लाख से नई तकनीक से बन रहे पटरी सहित 9 मीटर चौड़ाई, 5.5 मीटर लेपन का कार्य गरीबी का तारा व बैदाखास घाटमपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नई पद्धति से हो रहे सड़क निर्माण में पुरानी सड़क की गिट्टियों को विकलेयर मशीन से रिसाईकिल कर सीमेंट डालकर कराया जा रहा है।
इस दौरान डीएम ने बताया कि इस सड़क की अन्य सड़कों की अपेक्षा लागत कम है और पर्यावरण में इसका कोई नुकसान नही है। सड़कों को बनने में कम समय लगता है व मजबूती अच्छी है। एआर थर्मोसेट प्राईवेट लिमिटेड एलपे कैमिकल द्वारा सीमेंट डालने के बाद एफडीआर का कार्य कर पूर्ण कराया जाएगा। 16 दिसम्बर 2024 से कार्य चालू हुआ है। इन सड़कों को 15 दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण करने का समय दिया गया है। जनपद में कुल 11 सड़क का कार्य 87 करोड़ से कराया जा रहा है। उन्होंने एआर थर्मोसेट प्राईवेट लिमिटेड को कड़े निर्देश दिए कि सड़क कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तायुक्त व ससमय पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना से भदोही-दुर्गागंज रोड विश्वकर्मा टेम्पल से सनकडीह नगुआ लागत 808.11 लाख, भदोही से उमरी रोड की लागत 641.79 लाख, नई बाजार सेंट मेरी स्कूल से छितौना ब्रिज से रैमलपुर सोनहर लागत 622.42 लाख, गोपीगंज-ज्ञानपुर रोड से गरीबी का तारा से बैदाखास घाटमपुर लागत 1008.56 लाख, ज्ञानपुर-लालानगर रोड से कालीयापुर से भिदिउरा श्रीपुर पीएमजीएसवाई रोड अकेलवा लागत 880.82 लाख, कृपालपुर बैथौली बार्डर से बासवापुर भिखमापुर सुरियावां-कलिंजरा रोड लागत 664.54 लाख, सुरियावां-दुर्गागंज छनौरा से अभिया से पट्टी बेजांव लागत 555.14 लाख, सुरियावां-भदोही से चकिया मंगूरा चौगुना रोड से छतरीपुर लागत 550.06 लाख, गोपीगंज-मीरजापुर रोड जगन्नाथपुर से डेरवा मुलापुरा बेरजी लागत 600.19 लाख, जीटी रोड 729 किलो मीटर स्टोन कुरमैचा वैशनाथपुर यू0पी0 से सुनागर रोही लागत 601.38 लाख, जीटी रोड कलिंजरा से मंशापुर जजपुर जंगीगंज धनतुलसी से ब्लाक मुख्यालया लागत 475.33 लाख से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।