महाशिवरात्रि का महापर्व उत्सव पुर्वक भक्तिमय वातावरण में संपन्न भक्तों में भारी उत्साह
The grand festival of Mahashivratri was celebrated in a devotional atmosphere with great enthusiasm among the devotees
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी में महाशिवरात्रि का महापर्व बड़े ही भक्तिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में महाप्रसाद, भजन, प्रवचन और कीर्तन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मंदिरों को आकर्षक विद्युत सजावट और फूलों से सुसज्जित किया गया था। इस दौरान शहर के प्रसिद्ध भिमेश्वर मंदिर, खडबडेश्वर मंदिर, नीलकंठ मंदिर, श्री रामेश्वर मंदिर (काप अली), मार्कंडेय मंदिर सहित अंजुरफाटा, कामतघर और भादवड के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।श्री रामेश्वर मंदिर में तड़के सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इसके बाद “हर हर महादेव” के जयघोष और शंख-नाद के बीच भव्य पालखी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा काप अली, धर्मवीर आनंद दिघे चौक, गोपाल नगर, कल्याण रोड और ठाणे मार्ग से नगर प्रदक्षिणा के रूप में निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में शिवलिंग का अभिषेक और महाआरती का आयोजन किया गया। भिवंडी तालुका के लोनाड स्थित पांडवकालीन शिव मंदिर और पडघा के कुंभेरी नदी किनारे स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व भिवंडी में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।