आजमगढ़:चोरी के जेवरात व रूपये के साथ शातिर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

Azamgarh: Vicious criminals arrested with illegal weapons and cartridges with stolen jewelery and money

आजमगढ़: सरायमीर थाने की पुलिस ने चोरी के जेवरात व रूपये के साथ शातिर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार । शनिवार को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि बीते दिन शेरवा व ओहदपुर में जो चोरी हुई थी उसको एक नशेडी किस्म का लड़का चोरी किया हैं जो इस समय बस्ती नहर पुलिया से शेरवा जाने वाली रोड पर स्थित निर्माणाधीन राजकीय महिला डिग्री कालेज के पास खड़ा किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहा हैं उसके पास तमंचा भी हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद दानिश पुत्र इसरार अहमद निवासी ग्राम सिरसाल थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष बताया तथा इसके कब्जे से एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा कार0 .315 बोर व कुल 6850/- रूपये व एक अदद पीली धातू की लाकेट, एक जोड़ी सफेद धातु पायल बरामद हुआ। अभियुक्त मोहम्मद दानिश पुत्र इसरार अहमद सा0 सिरसाल थाना रानी की सराय, आजमगढ़ का यह कार्य अन्तर्गत धारा 380/457/454/379/420/411 भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधि0 का दण्डनीय अपराध है। अभियुक्त उपरोक्त को अलग अलग मुकदमा वार अपराध से बोध कराते हुये अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत मे व बरामदशुदा माल व तमंचा कब्जा पुलिस मे दिनांक 13.07.24 को समय करीब 17.45 बजे को बस्ती नहर पुलिया हिरासत पुलिस मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब दिनांक 06.05.24 को दोपहर के समय सरायमीर बाजार में एक महिला मिली जिससे मैने पूछा की चाची यहां बैंक हैं तो कही की मुझे नही मालूम हैं। मैं उनको सब्जी मण्डी के तरफ लेकर गया और एक रूमाल में कागज का नोट लपेटकर दिया और धोखे से उनका कान का टप्स और लाकेट लेकर चला गया था। कान का टप्स को राहगीर को बेच दिया सोने का लाकेट अपने पास रखा था जो आपने बरामद किया हैं।दिनांक 24.06.24 को दिन में करीब 2.30 बजे शेरवा गाँव के एक मकान पर ताला बन्द था। अधिक धूप होने के कारण कोई व्यक्ति बाहर नही दिखाई दिया तो मैं ताला तोड़कर अन्दर से एक लैपटाप, और कुछ गहने चुराया था। लैपटाप और कुछ गहनो को एक राहगीर को बेच दिया था। जिसमें 12000/- रूपया मिला था। खाने पीने में खर्च करने के बाद 4730/- रूपये उसमें शेष बचा था तथा गहने में एक जोड़ी पायल मिला था जो आपने अभी मेरा पास से लिये हैं। दिनांक 04.06.24 की रात में डेमरी मकदूमपुर गाँव मे एक घर में दरवाजा खुला था मैं घर के अन्दर घुसकर देखा तो घर के सभी लोग सो रहे थे एक कमरे में कोई नही था जिसमें से चोरी किया था। जिसमें कुछ गहने और पैसे मिले थे। गहने को एक राहगीर को बेच दिया। बेचने पर 5000/- रूपये मिला था। खाने पीने में खर्च करने के बाद उसमें का 2120/- रूपया शेष बचा था जो आपने बरामद किया हैं।

Related Articles

Back to top button