घोसी नगर स्थित तीन गेंहू क्रयकेन्द्रों का एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने निरीक्षण कर दिया निर्देश।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।मऊ।घोसी।
घोसी।एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने शुक्रवार को घोसी नगर स्थित तीन गेहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारियों से गेहूं क्रय की स्थिति जानी।साथ ही मौजूद किसानों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करें और घटतौली कदापि न हो।उपजिलाधिकारी आनंद कन्नौजिया घोसी नगर स्थित पुरानी दाल मिल के परिसर में पहुंचकर सबसे पहले विपरण विभाग के द्वारा स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।यहाँ पर क्रय केंद्र प्रभारी /सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार ने बताया कि 13 किसानो से 457 कुन्तल गेहूं की खरीद किया जा चुका है।शुक्रवार को चक मुसैयद निवासी इफ्तेखार से 80 कुन्तल तथा मानिकपुर असना गांव निवासी अब्दुल बाहक से 50कुन्तल गेहूं खरीदा गया।इसके बाद एसडीएम ने इसी प्रांगण में स्थित सहकारी क्रय विक्रय केंद्र प्रथम के तौल केंद्र पर पांच किसानों से 265.50 कुंतल गेहूं तथा इसी के द्वितीय क्रय केंद्र पर 17 किसानों से 909.50 कुंतल गेहूं खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई।एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने मौक़े पर पाया कि घोघवल रामपुर निवासी किसान शैलेन्द्र सिंह का गेहूं तौल हो रहा था ।तीनों गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि जिन किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है।उन्हीं का खरीदें।प्रांगण में बिचौली नहीं दिखाई देने चाहिए।साथ ही किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार,चंद्रदीप मौर्य,लेखपाल पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।