आईजी अखिलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गोष्ठी कर दिए दिशा-निर्देश
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य की अध्यक्षता में जनपद आजमगढ़ के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गोष्ठी कर दिए दिशा-निर्देश, सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी जनपद आजमगढ़ के साथ आगामी त्यौहारो – दुर्गा पूजा, दशहरा व दिपावली, छठ के दृष्टिगत गोष्ठी कर त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पूजा स्थल, पूजा पांडाल पर सुरक्षा व्यवस्था, विसर्जन मार्ग व स्थल पर सुरक्षा, दशहरा के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था, छठ के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी जनपद आजमगढ़ के साथ शारदा तिराहा, थाना कोतवाली से नया पुल सिधारी होते हुये थाना सिधारी अन्तर्गत मूर्ति विसर्जन स्थल थाना तक पैदल गस्त किया गया,