बुरहानपुर: लालबाग मिलचाल में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर रहा भक्तो का ताता

Burhanpur: There was a huge crowd of devotees at Sri Siddheshwar Mahadev temple in Lalbag Milchal on Mahashivratri

बुरहानपुर:लालबाग मिलचाल में सन 1947 से विराजमान श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर बार की तरहा इस बार भी महाशिवरात्रि पर श्री सिद्धेश्वर महादेव जी का अभिषेक किया गया पूजा अर्चना हवन आरती कर अंगूर साबूदाने की खिचड़ी परसादी का वितरण किया वही रात्रि में भजन मंडलियों द्वारा सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुति दी गई

आज भी मंदिर में अखंड धुना जल रहा है

बाबा योगी अत्राईनाथ गुरु जी के कर कमलों द्वारा अखंड धुना का निर्माण सन 1947 में किया गया था जो आज भी अखंड जल रहा है जिसमे सुबह शाम घी, गुड़,लोभान की आहुति दी जाती हैं
जिसमें पंकज पवार , किसन वर्मा, कपिल वानखेड़े, लक्की महाजन,मोरे काका, आनंद चौधरी, भईयू राम आदि मंदिर सदस्य द्वारा सेवा की जाती हैं।
*बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button