आजमगढ़:महाकुंभ मेले में नहाने गई विधवा के घर में घुस कर चोरों ने नगदी सहित आभूषणों पर किया हाथ साफ़

आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फरिहा निवासिनी विधवा मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत प्रजापति अपने पुत्री प्रेमांजली प्रजापति को अपने साथ लेकर दिनांक 25/02/2025 को रात्रि लगभग 9 बजे महाकुंभ मेले में नहाने प्रयागराज गई थी। मुन्नी देवी सुबह 10 बजे कुम्भ मेले में से जब वापस अपने घर आई तो घर का ताला टूटा देखा तो आवाक रह गई और इसकी सूचना स्थानीय थाना निजामाबाद को दी । सूचना पाकर फरिहा चौकी प्रभारी अनिल सिंह अपने हमराहियों एवं डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया।

पीड़िता मुन्नी देवी के अनुसार चोरों द्वारा घर में मुन्नी देवी द्वारा रखा गया 1 लाख रुपए नगद व उनकी पुत्री प्रेमांजली प्रजापति का अपने पर्स में रखा 20 हजार नगद धनराशि भी गायब मिली। पीड़िता ने मीडिया में बताया कि हमारा 120000 (एक लाख बीस हजार) रूपये नगद व घर के अन्दर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 2 अंगूठी, दो सोने की चैन, दो सेट सोने का झुमका, एक सोने की लॉकेट,10 सोने की मोती, 7ग्राम सोने का पैंडल,4 पायल,5 लट का माला चांदी का,4 सोने की नाक की कील, और 2 सेट सोने की बाली और 1 सेट कान का टब भी गायब था। पीड़िता मुन्नी देवी के पति का बीस वर्ष पूर्व एक्सीडेंट में मौत हो गई थी पीड़िता एक पुत्र और एक पुत्री को सिलाई कड़ाई करकर किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी और अपनी इकलौती बेटी की शादी करने की तैयारी कर रही थी पीड़िता द्वारा स्थानीय थाना निजामाबाद में तहरीर दे दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button