गाजीपुर:यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में ही 4 मुन्ना भाई धराए, 8 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के खानपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में सोमवार को हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होने के पहले ही दिन व पहली पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए 4 मुन्नाभाईयों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। परीक्षा के दौरान आधार कार्ड व एडमिट कार्ड की जांच के दौरान चारों के मुन्नाभाई होने का खुलासा हुआ था। इस बाबत केंद्र व्यवस्थापक उमेश मिश्र ने कुल 8 के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। केंद्र व्यवस्थापक उमेश मिश्र ने बताया कि सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी। इस बीच पहली पाली में हिंदी की परीक्षा के दौरान कक्ष में बैठे 4 परीक्षार्थियों के हाव भाव काफी संदिग्ध लगे। जिसके बाद बारीकी से उनके आधार कार्ड, एडमिट कार्ड आदि की जांच की गई तो उनके फर्जी होने का पता चला। पता चला कि वो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर के आधार पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने अपना नाम विपिन पाण्डेय पुत्र श्यामवृक्ष निवासी ईशोपुर, ऋशान्त यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी बहुरा, अमन यादव पुत्र स्व. रामपलट यादव निवासी बहुरा व आदर्श सेठ पुत्र स्व. पंचदेव सेठ बबलू निवासी चोलापुर नियार बताया। उनके पास से मिले आधार कार्ड भी फर्जी निकले, जिसे उन्हें कूटरचित ढंग से बनवाया था। जिसके बाद चारो को जेल भेज दिया गया। बताया कि केंद्र व्यवस्थापक द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ ही अखिलेश पाण्डेय पुत्र श्यामवृक्ष पाण्डेय निवासी ईशोपुर, आलोक राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी बेलनाडीह, जमालपुर, आजमगढ़, आशीष कुमार पुत्र सुदर्शन पाल निवासी रामपुर चन्द्रावती, कैथी व सत्यम सिंह पुत्र सुधीर सिंह निवासी पिंडी, 126 हिंडाल्को बस्ती, रेणूकूट, सोनभद्र के खिलाफ भी तहरीर दी गई थी।