वर्षों से बंद पड़े शौचालय से नाराज नागरिकों ने दी ‘शौचालय डब्बा आंदोलन’ की चेतावनी
Citizens angry with toilets lying closed for years warned of 'toilet box movement'
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी कामतघर इलाके में विनायक नगर स्थित तीस लाख रुपये लागत से बनया गया सार्वजनिक शौचालय पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है। शौचालय के भारी अव्यवस्था से परेशान नागरिकों ने भिवंडी मनपा के खिलाफ “सौचालय डिब्बा आंदोलन” की चेतावनी दी है।भिवंडी मनपा के मनमानी तथा लापरवाही भरे रवैया से परेशान स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बंद शौचालय नशेड़ियों और शराबियों का अड्डा बन चुका है। अब इस इलाके में टपोरियों
व मनचलों के कारण असुरक्षा तथा गंदगी के साथ साथ महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने वरिष्ठ समाज सेवक व पूर्व नगरसेवक कमलाकर पाटील के पास जाकर शिकायत की। नागरिकों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए कमलाकर पाटील ने प्रभाग समिति क्रमांक ३ के सहायक आयुक्त सुरेंद्र भोईर को मौके पर बुलाकर वहां की स्थिति की जानकारी दी। कमलाकर पाटील ने प्रभाग अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कुछ लोंगो व्दारा राजनितिक करने के चक्कर में यहां के लोंगो को परेशान किया जारहा है तो यह बरदास्त नहीं किया जाएगा। यदि मंगलवार तक शौचालय शुरू नहीं किया गया,तो नागरिकों व्दारा मनपा मुख्यालय के सामने “शौचालय डब्बा आंदोलन’ किया जाएगा।इसका जबाबदार भिवंडी मनपा के संबधित अधिकारी होंगे। नागरिकों की इस चेतावनी से पालिका प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। कमलाकर पाटील के इस चेतावनी को मनपा अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सौचालय शुरू करने के लिये आश्वासन दिया है।