आईडियल पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों से जुड रहे पत्रकारों में निरंतर हो रही बृदधि

There is a continuous increase in the number of journalists joining the office bearers of the Ideal Journalist Organization

नवी मुंबई/महाराष्ट्र
राकेश सिंह की रिपोर्ट

नवी मुंबई:आईडियल पत्रकार संगठन कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत में पत्रकारों की सदस्यता और जिम्मेदार पदों पर काम करने के इच्छुक पत्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र के अथक प्रयासों का फल है कि हर दिन नये नये अनुभवी लोग काम की इच्छा से जुडकर सक्रिय हो रहे हैं ।बता दें कि सूरत शहर से अखबार प्रकाशित सूरत सम्राट के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार मिश्र व सौराष्ट्र भारत के नई मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार संजय राय भी अपनी सेवा देने की इच्छा से संगठन कार्य की जिम्मेदारी ली । नवभारत नवी मुम्बई के उपसंपादक राकेश कुमार पांडेय , व संजय राय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र व राष्ट्रीय संरक्षक राकेश सिंह को सम्मानित करने संजय राय ने अपने जिला कार्यालय सौराष्ट्र भारत नवी मुंबई के प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम रखा और सम्मान स्वरूप प्रस्तावित जय श्रीराम सेवा ट्रस्ट स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । संजय राय को प्रदेश महासचिव महाराष्ट्र व राकेश सिंह को राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी प्रदान की । अगले महीने में 23 मार्च को संगठन अपना स्थापना दिवस अयोध्या में प्रेस क्लब में रखने जा रहा है जिसके प्रभारी प्रशान्त शुक्ला दिन रात आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं । इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने सभी को दी और कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित भी किया ।

Related Articles

Back to top button