भैरोपुर गांव के पास पोखरी किनारे मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव, काफी मशक्कत के बाद भी शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के पास रविवार की दोपहर 12 बजे के करीब गांव वालो ने पोखरे के किनारे एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया, बता दे की शनिवार की सुबह अहरौला अंबारी मार्ग पर सकतपुर बरामदपुर के बीच सिवान से सटे हुए सड़क के किनारे स्थित एक अड्डी के बगल में झाड़ी में एक खून से लथपथ युवक का शव पड़ा हुआ मिला था, दोनों अज्ञात शवों का अभी तक पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई है । रविवार को जैसे ही भैरोपुर गांव के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। अज्ञात लाश मिलने की सूचना गांव वालो ने 112 नम्बर पुलिस को दी, और कुछ ही देर के बाद अतरौलिया थानाध्यक्ष सविंद्र कुमार राय, चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा मय हमराह के साथ मौके पर पहुंच गए। लाश के आस पास देखा गया तो कोइ पहचान का सामान भी नही मिला, कि जिससे उस व्यक्ति की पहचान हो सके। मृत व्यक्ति के शरीर पर एक शर्ट सफेद रंग का एक चढ़डा पहने हुए था, पुलिस ने इस संदर्भ में आसपास के लोगों से मृत व्यक्ति के बारे में पूछा लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी, तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अतरौलिया सविंद्र राय ने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विछिप्त था, और उसे लोगो ने देखा था। अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पा रही है, सभी थाना को सूचित किया जा चुका है, पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है, जिसे पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।