बिजली विभाग द्वारा घोसी नगर के करिमुद्दीन पुर में छापे मारी। मचा हड़कम। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ।

घोसी। बिजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता घोसी के निर्देश पर सोमवार को घोसी नगर के करिमुद्दीनपुर मोहल्ले में सघन चेकिंग किया गया। इस अवसर पर 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ दो लाख रुपये से अधिक राजस्व की वसूली किया गया।

एसडीओ घोसी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम करिमुद्दीन पहुँच कर 50 से अधिक घरों की चेकिंग किया। पाँच को अवैध रूप से बिजली प्रयोग करते पाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। 15 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाने के साथ साथ 34 घरों में मीटर लगाया गया। 16 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से व्यापारिक में बदला गया। 22 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किया गया। इस अवसर पर टीम ने रु दो लाख 15 हजार राजस्व वसूली किया गया। इस अवसर पर एसडीओ मंगला श्रीवास्तव एवं जेई अजय त्रिवेदी ने बताया की सबसे निवेदन है कि वे समय से बिजली बिलो का भुगतान करे। दुर्गा पंडाल बिजली के तार के नीचे स्थापित न करे। इस अवसर पर एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, जेई अजय तृवेदी, प्रवीण शर्मा, तेजबहादुर यादव,बृजेश यादव आदि अधिकारी, कर्मचारी रहे। फोटो।

Related Articles

Back to top button