शहापुर तालुका में गहराया घोर पानी का संकट कहां पर है हर घर नल हर घर जल अमृत योजना
Severe water crisis deepens in Shahapur taluka, where is the every home tap every home water Amrit Yojana
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- ठाणे जिले के शहापुर तालुका के अंतर्गत कई गांवों में अभी से पानी की घोर समस्या से लोगों की मूसीबते बढ़ती दिखाई दे रही हैं।बढ़ती गर्मी का तापमान ३८ डिग्री फरवरी माह में पहुच ते ही प्रशासन व्दारा टैंकर से पानी आपुर्ति करने की नौबत आ गयी है। केन्द्र व राज्य सरकार की अमृत योजना हर, घर, नल, हर, घर, जल सिर्फ चुनावी वादे और जुमला साबित होकर रह गया है। शहापुर तालुका के लगभग एक दर्जन गांव जल संकट से प्रभावित हैं ।
शहापुर तालुका सूखा क्षेत्र होने के कारण हर वर्ष पनी की समस्या बनी रहती है। मार्च माह के शुरुआती दौर से शहापूर और मुरबाड़ के कई क्षेत्रों में टैकरों से जलापुर्ति शुरु कर दी जाती है। परंतु दो वर्षों से गहराते जल संकट के कारण जिला परिषद और जिला कलेक्टर कार्यालय के से फरवरी माह में ही टैकरों से जलापुर्ति की जारही है। हलां की मुरबाड़ तालुका से जादा शहापुर में जलसंकट देखा जा रहा है। गहराते जल संकट को देख कर जिला प्रशासन ने बताया कि जलसंकट से प्रभावित गांवों के लिए टैकरों व बोरवेल के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें २२३ गांवों मे पानी पहुचाने के लिये कुल १२ लाख रुपये खर्च किये जायेंगें।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से अमृत योजना के तहत पानी की पाईप लाईन डालकर हर घरों में नल कनेक्सन पहुंचाया गया है। नाराज मुरबाड और शहापूर के लोंगों ने कहा कि हर घरों में नल कनेक्शन दिया गया है। परंतु नलों मे पानी का अभाव है। सरकार की अमृत योजना किस काम की। गांव वालों नए नाराजगी ब्यक्त करते हुुए कहा कि संबधित ठेके दारों औ अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के कारण हो रही परेशानी को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाई की जानी चाहिए ।