भिवंडी के संत कबीर औद्योगिक महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न
Annual sports competition concluded at Sant Kabir Industrial College, Bhiwandi
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी के भादवड़ गांव स्थित संत कबीर औद्योगिक महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत संस्थान स्तर और जिला स्तर की खेल स्पर्धाएँ संपन्न की गई। उस खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी महापालिका के समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त और क्रीड़ा विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले उपस्थित थे। उनके साथ संस्थान के ट्रस्टी और मलबार हिल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र दोशी, भादवड के उद्योगपति और शिव वाहतूक सेना विभाग प्रमुख गजेंद्र गुलवी, महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा महाजन सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, दौड़, शतरंज और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि मिलिंद पलसुले ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने कौशल विकास के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘खेलो इंडिया’ योजना का जिक्र करते हुए बताया कि खेल भी भारत के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है, इसलिए विद्यार्थियों को इस दिशा में भी ध्यान देना चाहिए। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा प्रमुख धर्मेंद्र दोशी ने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय को कौशल विकास मंत्रालय के माध्यम से जो भी सहायता संभव होगी, वह प्रदान की जाएगी, ताकि संस्थान को मजबूती मिल सके। वहीं, गजेंद्र गुलवी ने कहा कि संस्थान और शहर का नाम खेलों में आगे बढ़े, यह सभी की अपेक्षा है। इसके लिए स्थानीय सांसद और विधायक के माध्यम से भी संस्थान को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र दोशी के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि गजेंद्र गुलवी के सहयोग से स्टेज, मंडप और कुर्सियों की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।