जौनपुर में दोहरे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध,जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर बरसाती लाल कश्यप

Complete ban on sale of double in Jaunpur, District Magistrate gave strict instructions Bureau Report Jaunpur Barsaati Lal Kashyap

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एनकोर्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे/बस स्टेशनों के आसपास स्थित दुकानों की नियमित जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी पान मसाला, गुटखा एवं दोहरा की बिक्री न हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में दोहरे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए।इसके साथ ही, सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करें। सार्वजनिक और दूरस्थ स्थानों पर ड्रग्स की संभावित बिक्री पर रोक लगाने के लिए संयुक्त टीमें सक्रिय रहें और नियमित रूप से छापेमारी करें। इसके अलावा, ड्रग्स की तस्करी एवं अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि नशे के शिकार व्यक्तियों के इलाज और नशे की लत छुड़ाने के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं की जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, जिला आबकारी अधिकारी वी. पी. सिंह, एसपी ग्रामीण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button