जौनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शुरू हुई परीक्षाएं, पहली पाली की परीक्षा संपन्न, डीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण है

Jaunpur: High school intermediate examinations started amid tight security, first shift examination completed, DM inspected the control room

जिला ब्यूरो

जौनपुर,24 फरवरी, 2025 24 फरवरी 2025 से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित परिषदीय हाई स्कूल/इंटर मीडिएट परीक्षा-2025 को सकुशल शांतिnपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रुम प्रभारी सहित कार्मिकों से संवाद करते हुए निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी नही चल रहा है तो तत्काल सूचित करे और किसी भी केन्द्र पर कमरे में कोई भी अनाधिकृत रूप में प्रवेश कर रहा है तो उसकी सूचना अविलम्ब दे। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने परीक्षा को सूचितापूर्ण और नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संकल्प लिया है जिसके लिए जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों और आम जनमानस नें आत्मसात किया है। निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करायेंगे।जिलाधिकारी के द्वारा सोमवार को परिषदीय हाई स्कूल/इंटर मीडिएट परीक्षा-2025 की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अम्बेडकर इण्टर कालेज यादवगंज सिकरारा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सी.सी.टी.वी, पेयजल आदि व्यवस्थाए देखी और उन्होने केन्द्र व्यवस्थापक से उपस्थित और अनुपस्थित छात्रों की संख्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार नकलविहीन परीक्षा करायी जाए।द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज शंभूगंज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कक्षों में जाकर परीक्षा की व्यवस्था देखी। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सचलदल प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखानाथ पटेल सहित अन्य के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button