रजिस्ट्री के 9 साल बाद भी जमीन पर नहीं हो सका कब्जा
जबलपुर जिले में एक बार फिर से फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है जहां बीते 9 साल से रजिस्ट्री करने के बाद पीड़ित परिवार कब्जे के लिए दर-दर भटक रहा है थाना प्रभारी संजीवनी नगर बीडी त्रिवेदी ने बताया संजीवनी नगर थाना अंतर्गत रहने वाले आशीष पुजारी ने पुलिस में शिकायत दी है कि 2016 में उनके द्वारा अभिषेक सोनी से एक प्लॉट खरीदा गया था तब से लेकर आज तक प्लॉट पर कब्जा पाने के लिए वे दर दर भटक रहे हैं। उपरोक्त प्लांट के लिए उन्होंने लोन भी लिया था वर्तमान में पीड़ित परिवार की हालत काफी खराब है उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्यायकी गुहार लगाई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट