आजमगढ़:बाइक और अर्टिगा कार में भिडंत एक की मौत, दो घायल

Azamgarh: One dead, two injured in collision between bike and Ertiga car

रिपोर्ट:चंदन शर्मा

रानी की सराय/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव के पास नेशनल हाईवे पर शनिवार की बीती रात को बाइक और अर्टिगा में भिड़ंत होने से मौके पर एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंची गोदाम से कार्यक्रम से खाना बना करके तीनो एक ही बाइक से घर को जा रहे थे ज्यो ही रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गाँव के पास हाईवे से आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर आने वाले थे की सर्विस लेन पर सामने से अर्टिगा कार से भिड़ंत हो गई वहीं मौके पर एक की मौत हो गई मृतक ओमकार यादव (40वर्ष)पुत्र रामदयाल यादव थाना निजामाबाद की चकबारी गांव का निवासी है मृतक के एक पुत्री और एक पुत्र हैं वही एक ही बाइक बैठे तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपूरा गांव निवासी संजय(40वर्ष) पुत्र सज्जन व अवधेश(50 वर्ष)पुत्र दूधनाथ घायल हो गए। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया

Related Articles

Back to top button