खोरधा में एनएच-16 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत

[ad_1]

खोरधा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के खोरधा जिले में नेशनल हाईवे-16 (एनएच-16) पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार देर रात इंफो वैली पुलिस सीमा के अंतर्गत पिटापल्ली स्क्वायर के पास हुई।

बताया जा रहा है कि हाईवे पर कार तेज रफ्तार में जा रही थी, तभी अचानक वह एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जबकि कार वहीं फंसी रही। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

हादसे में कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पुरी जिले के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना शुक्रवार (21 फरवरी) रात करीब 11 बजे हुई जब कार हाईवे पर तेज गति से जा रही थी। अचानक एक ट्रक सामने आ गया और टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक ने अचानक लेन बदलने से हुई। पुलिस फिलहाल फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि ट्रक की पहचान की जा सके।

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही कोई जानकारी देना संभव होगा।

–आईएएनएस

पीएसएम/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button