आजमगढ़:ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत सरायभाऊ व गौसपुर घुरी मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
गंभीरपुर /आजमगढ़।ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत सरायभाऊ व गौसपुर घुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड,किसान सम्मान निधि ,आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा , सुरक्षित मातृत्व , पोषण ,कौशल विकास, शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल योजना के अधिकारी व कर्मचारी स्टाल लगाकर उपस्थित रहे ।पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार की नीतियों को बताया और कहाकि केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव के सभी वर्गों के लोगों का विकास करना चाहती हैं। जिसके लिए यह गांव-गांव में कैंप लगा रही है ,जिसका उद्देश्य है कि गांव के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचे।भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार को अगर इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है तो सूची बनाकर अगले वित्तीय वर्ष में उन्हें लाभान्वित करने का कार्य करें।एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य एवं कार्य पर जानकारी दी तथा उपस्थित सभी लोगों को संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश,सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान सुनीता यादव,राम बुझारत यादव, ओम प्रकाश यादव,ग्राम विकास अधिकारी गरिमा मिश्रा ,सुनील यादव ,आदि लोग उपस्थित थे।