आजमगढ़ में तहसीलदार ने कराई गुंडई, कमिश्नर आवास के बाहर फरियादी संग दबंगों ने की मारपीट, तहसीलदार समेत 9 पर नामजद मुकदमा दर्ज

In Azamgarh, the Tehsildar got the hooliganism done, outside the commissioner's residence, the miscreants beat up with the complainant, 9 including Tehsildar were booked

रिपोर्ट:अबुल कैश फरिहा संवाददाता

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में ग्राम खरसहन खुर्द के निवासी ओम प्रकाश को मुख्यालय में कमिश्नर से शिकायत करना भारी पड़ गया। जब वह जिले के मंडलायुक्त के पास जमीन विवाद की शिकायत कर घर की तरफ निकले ही वहीं कार्यालय गेट के पास गोलबंद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर मोबाइल छीन ली। आरोप है कि यह घटना मार्टिनगंज के तहसीलदार द्वारा कराया गया। प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने तहसीलदार राजू कुमार समेत 9 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में डीएम ने तहसीलदार पर कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु बोर्ड को संस्तुति भेजी। बताया कि जमीनी विवाद को लेकर तहसीलदार के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी, जहां जांच में तहसीलदार दोषी पाये गये।बता दें की आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में ग्राम खरसहन खुर्द के निवासी ओम प्रकाश यादव जो एक दिन पूर्व जमीन विवाद के सम्बन्ध में मंडलायुक्त आजमगढ़ से मिलने गये, जब प्रार्थी आयुक्त से मिलकर अपने घर जाने के लिए कार्यालय गेट के पास पहुंच ही थे। प्रार्थी का आरोप है कि तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार ने जान से मारने के लिए बदमाशों को भेजा। जिसमें अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव, दीपक यादव उर्फ कोको, चंचल यादव, प्रवीण यादव, पंकज यादव, प्रमोद यादव, दिनेश यादव व अप्पू यादव समेत लोग गोलबन्द होकर प्रार्थी को गालिया देते हुए लात घूसों से मारा और उसे अपनी गाड़ी में लादकर ले जाना चाहे तब प्रार्थी के चिल्लाने पर आस-पास के लोग जान बचाये जाते समय अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव ने अपनी रिवाल्वर निकालकर बोला की तहसीलदार से समझौता कर लो नहीं तो जिन्दा नहीं छोड़ेगे, तथा वहीं प्रार्थी की मोबाईल भी छीन ली गई। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि जमीन बंटवारे का आदेश के अनुपालन में मार्टिनगंज तहसीलदार को टीम गठित कर निस्तारण में कब्जा करना था, आरोप है कि इसके निस्तारण हेतु तहसीलदार द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई। जिसमें प्रार्थी ने किसी तरह 15 हजार दे भी दिया, तहसीलदार द्वारा और रुपए की मांग की जा रही थी। पैसे देने में असमर्थ वादी तहसीलदार से लगातार गुजारिश करते हुए कई महीने कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन नहीं सुनी गई। तब वह हार कर इस मामले को लेकर कमिश्नर के पास गया तो तहसीलदार को यह बात नागवार लगा। प्रार्थी का आरोप है कि तहसीलदार ने उसे जान से मारने के लिए गुंडो को भेजा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमिश्नर आवास के बाहर एक व्यक्ति को धक्का मुक्की करते हुए धमकाया गया। मामले में सिधारी थाने पर 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तारी के लिए निर्देशित दिये गये हैं। जिसमें एक मुख्य आरोपी अनिल यादव उर्फ अप्पू जिस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button