श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर निकली गई भव्य मशाल यात्रा
A grand torchlight procession was taken out on the birth anniversary of Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj
बुरहानपुर:श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर निकली गई भव्य मशाल यात्रा,शनवारा में विराजमान श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भव्य प्रतिमा की माल्या अर्पण कर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मशाल से आरती कर मशाल यात्रा निकाली गई जो शनवारा से सिन्धी बस्ती लालबाग से होते हुए गोपाल नगर श्री सप्तश्रृंगी माता मंदिर पर समाप्त हुई जहां मशाल यात्रा का मन्दिर ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की आरती कर खिचड़ी परसादी बाती गई,मशाल यात्रा में बड़ी संख्या में समाज सेवी नेता गण शामिल हुएजिसमें समाज सेवी वीरेन्द्र चंदन,पवन महाजन,महेश सोनवाने,अनिल सोनवाने, महेंद्र पाटिल युवा नेता गजेंद्र भाई पाटिल बाल शिवाजी रुद्राक्ष पांडे आदि उपस्थित रहे
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट