जौनपुर में शादी का दबाव बना रहा था प्रेमी, प्रेमिका को फेंक दिया ट्रेन के आगे

जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के कथरीपुर गांव के निकट मंगलवार की सुबह वाराणसी-लखनऊ रेलवे लाइन पर एक किशोरी का क्षत विक्षत शव मिला था। किशोरी की मां ने तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया था(The mutilated body of a teenager was found on the Varanasi-Lucknow railway line near Katharipur village in Mungrabadshahpur area of ​​Jaunpur district on Tuesday morning. The girl’s mother had lodged a complaint accusing a youth from the village of murder) इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि शादी का दबाव बनाने पर उसने किशोरी को ट्रेन के आगे फेंक दिया था। वाराणसी-लखनऊ रेलवे लाइन पर मंगलवार को कथरीपुर गांव की रिंकी गौतम (15) की लाश मिली थी। किशोरी की मां सरोजा देवी ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि रिंकी गौतम का गांव के युवक शनि कुमार से प्रेम संबंध था। जांच में पता चला है कि रिंकी शनि कुमार पर शादी का दबाव बना रही थी। इसीलिए शनि ने रिंकी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। सोमवार को रात में करीब दो बजे उसने रिंकी को रेल लाइन के पास बुलाया। इसी बीच वहां से ट्रेन गुजरी तो वह उसने रिंकी को ट्रेन के सामने धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद वह अपने घर जाकर सो गया और सुबह फरार हो गया। बुधवार को सुबह पुलिस ने नीभापुर रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय से उसे गिरफ्तार कर लिया।After the incident, he went to his house and slept and fled in the morning. Police arrested him from the passenger waiting area of ​​Neebhapur railway station on Wednesday morning.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button